CG News : कैंसर मरीजो के लिए छत्तीसगढ़ सरकार असंवेदनशील- बृजमोहन

0
290
CG News : कैंसर मरीजो के लिए छत्तीसगढ़ सरकार असंवेदनशील- बृजमोहन

रायपुर(CG News) : भाजपा विधायक पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने गुरुवार को विधानसभा में राज्य कैंसर संस्थान बिलासपुर की स्थापना का मामला उठाया। सदन में सवाल करते हुए उन्होंने पूछा कि राज्य कैंसर संस्थान बिलासपुर की स्वीकृति कब दी गई? संस्थान हेतु कितनी राशि कब-कब दी गई? सरकार से कितनी राशि कब-कब प्राप्त हुई? क्या केंद्र सरकार से भी राशि प्राप्त हुई, यदि हां तो कब व कितनी राशि प्राप्त हुई? राशि का किस-किस मद में कितना-कितना खर्च किया जा रहा है। संस्थान की स्थापना के लिए अब तक क्या-क्या कार्यवाही कब- कब की गई? कितनी राशि अब तक भुगतान किया गए हैं? क्या भवन निर्माण प्रारंभ हो गए हैं यदि हां तो कब कितना प्रतिशत निर्माण हुआ है नहीं तो क्यों? भवन एडमिनिस्ट्रेटिव परमिशन कब जारी की गई है?

यह भी पढ़ें :-शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई,पश्चिम बंगाल के दो मंत्रियों के घरों पर छापेमारी

स्वास्थ्य मंत्री की ओर से लिखित उत्तर में बताया गया कि केंद्र प्रवर्तित योजना अंतर्गत राज्य कैंसर संस्थान बिलासपुर स्थापना हेतु 19 नवंबर 2019 को अनुबंध निष्पादित किया गया था। वित्तीयवर्ष 2020-21 में राज्य शासन के बजट में 5 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान था जिसमें तीन करोड़ रुपए केंद्र सरकार व 2 करोड़ रुपए राज्य सरकार का अंश था। वित्तीय वर्ष 22-23 में 1 करोड़ रुपए का बजट प्रावधान रखा गया है। भारत सरकार ने वित्तीय वर्ष 2019-20 में 10.23 करोड़ व वित्तीय वर्ष 2020-21 में 41.61 करोड़ रुपए, कुल 51.84 करोड़ का केन्द्रांश जारी किया है।

योजना की कुल लागत 115.20 करोड़ रूपए है। इसमें भवन निर्माण हेतु 34.50 करोड़ तथा चिकित्सा उपकरण करने हेतु 80.70 रुपए करोड़ खर्च होना है। भवन निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति 3 साल बाद 18 मई 2022 को प्राप्त हुई है। टेंडर के लिए कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

यह भी पढ़ें :-CG News : छत्तीसगढ़ में अब तक 459.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

श्री अग्रवाल ने कहा है कि केंद्र सरकार पर लगातार आरोप लगाने वाले इस सरकार को राज्य कैंसर संस्थान के लिए 2019 में अनुबंध किया गया है। केंद्र सरकार ने 51.84 करोड़ रुपए की राशि जारी भी कर दी है पर राज्य सरकार के आर्थिक कंगाली व कुव्यवस्थाओं, अव्यवस्थाओं के चलते आज 3 साल बाद भी भवन निर्माण प्रारम्भ नहीं हो पाया है। स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति राज्य सरकार का सोच इससे दिखता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here