CG News : नालंदा लायब्रेरी में 50 सीट बढ़ाने की व्यवस्था करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

0
349
CG News : नालंदा लायब्रेरी में 50 सीट बढ़ाने की व्यवस्था करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश

रायपुर (CG News) 27 जुलाई 2022 : आज कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने डॉ. महादेव प्रसाद पाण्डेय नालंदा परिसर प्रबंधन सोसायटी, के कार्यकारिणी समिति की बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि लायब्रेरी की सदस्यता हेतु आवेदन आने पर 15 दिनों के भीतर परीक्षण कर प्रवेश पर निर्णय ले।

इसी तरह छात्रों को और अधिक सुविधा देने के लिए सदस्यों की वर्तमान संख्या में 50 सीट बढ़ाने की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए।छात्रों को पढ़ाई में कोई असुविधा न हो इसके लिए परिसर की साफ-सफाई के साथ सभी तरह की व्यवस्था दुरुस्त करने की बात कही।

आज की बैठक में पिछले बैठक का पालन प्रतिवेदन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।इसके साथ ही विगत 05 माह का आय-व्यय एवं प्रगति प्रतिवेदन, नालंदा परिसर में लगी लिफ्ट, ए.सी. के वार्षिक मेंटेनेंस (AMC),नालंदा परिसर के यूथ टॉवर के छत, पोर्च गेट, तालाब आदि के मेंटेनेंस, लाइब्रेरियन और सहायक लाइब्रेरियन के वार्षिक वेतन वृद्धि,पार्किंग के विस्तारण और फैसिलिटी प्लाजा में सी-मार्ट के लिये आबंटित दुकानों पर विस्तार से चर्चा की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here