मुंगेली (CG News) 13 अगस्त 2023 : मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप समिति और खेल एवं युवा कल्याण विभाग मुंगेली के संयुक्त तत्वाधान में जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में 14 सितम्बर को दोपहर 03 बजे से मैत्री फुटबाल मैच का आयोजन किया जाएगा।
वरिष्ठ खेल अधिकारी संजय पॉल ने बताया कि मैत्री फुटबाल मैच में जिला फुटबाल संघ मुंगेली सीनियर वर्ग एवं खेलो इंडिया फुटबाल केन्द्र मुंगेली सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों के बीच आयोजित कराया जाएगा। मैच के बाद शत-प्रतिशत मतदान हेतु खिलाड़ियों को शपथ दिलाई जाएगी।