spot_img
HomeBreakingCG News : रायपुर में 8 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प

CG News : रायपुर में 8 अगस्त को प्लेसमेंट कैम्प

रायपुर (CG News) 04 अगस्त 2022 : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने 8 अगस्त को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर, पुराना पुलिस मुख्यालय में प्लेसमेंट कैम्प आयोजित होगा।

यह प्लेसमेंट कैम्प सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा। निजी क्षेत्र के नियोजकों जीप्पी हायर सर्विस, एल,आई,सी द्वारा मार्केट एसोसियेट, एच. आर. रिक्रूट, केटलॉग एक्सीक्यूटीव एवं इन्श्योरेंस एडवाईजर, एजेंट के 120 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों के लिए न्यूनतम 10 हजार से 15 हजार रूपये मासिक वेतन दिया जाएगा।

CG News : स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की संविदा भर्ती हेतु 17 एवं 18 अगस्त को वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन

इन पदों के लिए अभ्यर्थी को 12वीं से लेकर स्नातक, बी.ई, बी.टेक., बी.सी.ए. और एम.बी.ए. आदि उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इन पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक एवं अनुभवी आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थान पर पर उपस्थित होकर साक्षात्कार प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंटिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img