होरी जैसवाल
रायपुर : आज दिनांक 19 July 2022 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महाविद्यालय रायपुर की यूथ रेड क्रॉस सोसाइटी,समाजशास्त्र विभाग एवं लायंस क्लब समर्पण के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों तथा छात्रावास की छात्राओं को प्रिकॉशन डोज लगवाया गया।
इसके अतिरिक्त लायन्स क्लब समर्पण द्वारा महाविद्यालय को दो सेनेटरी वेंडिंग मशीन प्रदान की गई। जिसे महाविद्यालय की प्राचार्य डा. किरण गजपाल को सौपा गया।
यह भी पढ़ें :-CG News : विशेष पिछड़ी जनजाति भर्ती हेतु 04 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
इस अवसर पर लायंस क्लब एवं लायंस क्लब समर्पण की अध्यक्षा डॉ. संगीता नेरल, मती एकता छाबरिया, सुनील छाबरिया, निर्मलेश वर्मा सीनियर प्रोफ़ेसर डॉ श्रद्धा गिरोलकर ,यूथ क्रॉस सोसाइटी की संयोजक डा. प्रीति शर्मा ,वैभव आचार्य, डॉ विनीता साहू, डॉ हेमलता साहू, डॉ मनीषा महापात्र एवम अन्य प्राध्यापक गण उपस्थित थे।