CG Panchayat Election: भाजपा ने जारी की जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची…

0
224

गरियाबंद: भाजपा ने गरियाबंद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है, जिसमें नए चेहरों को मौका दिया है. जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची में चंद्रशेखर साहू को छोड़कर 10 नए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है. इस बार पार्टी ने गरियाबंद व देवभोग की महिला जनपद अध्यक्ष को जिला पंचायत से मैदान में उतारा है.

जिला पंचायत सदस्य के लिए भाजपा ने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है. जिला अध्यक्ष अनिल चंद्राकर ने बताया, क्षेत्र क्रमांक 1 से नंदनी कोमल ढीढी, क्रमांक 2 से नंदनी ओंकार साहू को मौका दिया गया है. वहीं क्रमांक 3 से पूर्व जिला पंचायत सदस्य चंद्र शेखर साहू को दोबारा मैदान में उतारा गया है.

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से लेखुराम धुर्वा, क्रमांक 5 से शिवांगी चतुर्वेदी को टिकट दिया गया है. क्षेत्र क्रमांक 6 से गरियाबंद जनपद अध्यक्ष रही लालिमा पारस ठाकुर को प्रत्याशी बनाया गया है. क्रमांक 7 से मुकेश बिसेन, क्रमांक 8 से श्रुति ध्रुवा, क्रमांक 9 से गौरी शंकर कश्यप, क्रमांक 10 से देवभोग जनपद अध्यक्ष रही नेहा सिंघल और क्षेत्र क्रमांक 11 से शोभा चंद पात्र को प्रत्याशी बनाया गया है.

ये है नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शेड्यूल

बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन जमा करने की प्रक्रिया 28 जनवरी तक चली. नाम वापसी की अंतिम तिथि 31 जनवरी है. नगरीय निकाय चुनाव की वोटिंग 11 फरवरी को होगी और परिणाम 15 फरवरी को घोषित होंगे. वहीं पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू हो गई है और नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी है. पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे, जिनकी तारीखें 17, 20 और 23 फरवरी है. इसके नतीजे क्रमश: 18, 21 और 24 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here