spot_img
HomeखेलChhattisgarh: सिरपुर के पास 12 चक्का ट्रक से 164 किलो गांजा जब्त...

Chhattisgarh: सिरपुर के पास 12 चक्का ट्रक से 164 किलो गांजा जब्त…

महासमुंद: बलौदा पुलिस ने 32 लाख हजार रुपए के 164 किलो गांजा जब्त किया है। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20(b) NDPS ACT का घटित करना पाये पर कार्रवाई की गई है। पुलिस के अनुसार, बीते बुधवार को फारेस्ट नाका सिरपुर के पास 12 चक्का ट्रक क्रमांक UP 94 T 4673 को रोका गया। जिसमें 2 व्यक्ति सवार थे, ट्रक में रखे सामान के बारे में पूछनें पर ट्रक के डाला में कपास का बीज लोड होना बताये, ट्रक को चेक करानें कहनें पर टाल-मटोल करनें लगे तथा दोनो के जवाब में भिन्नता पायी जाने से गांजा रखनें की संदेह होनें तलाशी लेने हेतु धारा 50 NDPS ACT का नोटिस देकर सहमति लिया गया।

बाद पुलिस पार्टी, पुलिस वाहन का तलाशी संदेहियों से लिवाया गया जो वाहन में कागजात, सील चपड़ा के अलावा कोई अन्य सामग्री नही होना बतानें पर गवाह कैलाश दास एवं गिरधारी सिदार का तलाशी पुलिस पार्टी के समक्ष संदेहियों से लिवाया गया, जो किसी प्रकार का आपत्तिजनक वस्तु नही होना बताये।

संदेहियों के संयुक्त कब्जे के 12 चक्का ट्रक क्रमांक UP 94 T 4673 का गवाहों के समक्ष तलाशी लिया गया, तलाशी दौरान ट्रक के पीछे बाडी में कपास का बीज लोड था तथा केबिन से सटकर एक गोपनीय चेम्बर बना हुथा जिसमें खाखी रंग के टेप से टेपिंग किया हुआ मनोत्तेजक मादक पदार्थ जैसा गांजा का पैकेट मिला, उक्त पैकेटों को चेम्बर से बाहर निकाल कर गिनती किया गया जो कुल 158 पैकेट मादक पदार्थ जैसा गांजा होना पाया गया। गांजा के संबंध में पूछताछ करनें पर पाटनागढ (उड़ीसा) से बंसुर (राजस्थान) खपानें ले जाना बताये मौके पर बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार की गई।

आरोपियो के नाम

आरोपी 01- बलबीर सिंह कुशवाहा पिता देवीलाल कुशवाहा उम्र 35 वर्ष साकिन मुरेरा थाना सोनागिर जिला दतिया (म0प्र0)

02- अखलेश अहरवार पिता हरदास अहरवार उम्र 30 वर्ष साकिन राजापुर थाना उन्नाव जिला दतिया (म0प्र0) जप्त सम्पत्ति-

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img