Chhattisgarh : जिला चिकित्सालय जशपुर में हृदय रोग के बच्चों के लिए एक दिवसीय जांच शिविर का हुआ आयोजन

0
195
Chhattisgarh : जिला चिकित्सालय जशपुर में हृदय रोग के बच्चों के लिए एक दिवसीय जांच शिविर का हुआ आयोजन

जशपुरनगर 05 दिसम्बर 2022 : जिला चिकित्सालय जशपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (चिरायु) अंतर्गत हृदय रोग से ग्रसित बच्चों के लिए एक दिवसीय ईकोकार्डियोग्राफी जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में रायपुर के एस.एम.सी. हॉस्पिटल के डॉ. अजय चौरसिया एवं डॉ. तुषार मालेवार के द्वारा 130 बच्चों का ईको जांच किया गया। जिसमें 61 बच्चों को सर्जरी के लिए रायपुर, 02 बच्चों को ईलाज के लिए उच्च संस्था रैफर किया गया एवं 04 बच्चों को फालोअप के लिए चिन्हांकित किया गया है।

शिविर में एएमएचओ डॉ.रंजीत टोप्पो, डीपीएम व चिरायु नोडल स्मृति एक्का एवं सहायक नोडल अधिकारी चिरायु डॉ. अरविंद रात्रे द्वारा भी सेवाएं दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here