Chhattisgarh: जोगीपाली गांव में बढ़ी रेत तस्करों की सक्रियता, प्रतिबंध के बाद भी हो रहा उत्खनन और परिवहन…

0
288

कोरबा: कोरबा में रेत के उत्खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में रेत तस्कर सक्रिय हो गए हैं और नदी नालों से बड़ी पैमाने पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करने में जुट गए है। उरगा थाना अंतर्गत ग्राम जोगीपाली स्थित हसदेव नदी से बड़ी मात्रा में तस्कर रोजाना रेत की निकासी कर रहे हैं,लेकिन उनके मंसूबों पर लगाम लगाने वाला कोई नहीं है।

रेत के अवैध उत्खनन का यह नजारा उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम जोगीपाली का है,जहां सारे नियमों को ताक पर रखकर रेत तस्कर अवैध काम को अंजाम देने में लगे हुए है। बरसात के मौसम को देखते हुए पर्यावरण विभाग ने रेत के उत्खनन और परिवहन पर आगामी आदेश तक प्रतिबंध लगा दिया है,जिसके बाद रेत तस्कर सक्रिय हो गए हैं और दिन दहाड़े हसदेव नदी का सीना छलनी कर अवैध कार्यों को अंजाम दे रहे है।

खुले आम जिस तरह से रेत का उत्खनन और परिवहन किया जा रहा है,कि उससे लगता है,कि तस्करों को पुलिस और प्रशासन का संरक्षण प्राप्त है तभी तो प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भी कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं हो पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here