नारायणपुर(Chhattisgarh) 01 सितम्बर 2023 : कार्यालय कलेक्टर, (भू-अभिलेख शाखा) जिला नारायणपुर में तृतीय श्रेणी सहायक ग्रेड-03 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के स्थानीय, मूल निवासी अभ्यर्थियों से सीधी भर्ती हेतु 21 जून 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।
सहायक ग्रेड-03 के कौशल परीक्षा 20 सितम्बर को प्रातः 11 बजे डिस्ट्रिक्ट डाटा सेंटर कार्यालय नारायणपुर में आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए सभी अथ्यर्थियों को अपने साथ दो नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लेकर आना होगा।
पहचान पत्र हेतु आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड, मतदाता परिचय पत्र अथवा पहचान से संबंधित कोई एक वैध दस्तावेज लाना अनीवार्य होगा। समस्त अभ्यर्थियों को निधारित परीक्षा केन्द्र में निर्धारित समय से 1 घण्टा पूर्व यानि 10 बजे तक उपस्थिति देना होगा।
परीक्षा केन्द्र में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाईल, स्मार्ट वॉच इत्यादि वर्जित है। परीक्षा कक्ष में किसी भी तरह के अनुचित साधनों का प्रयोग करने पर अभ्यर्थी को चयन प्रक्रिया से अयोग्य किया जायेगा।