रायपुर: संसदीय सचिव शकुंतला साहू के जन्मदिन पर टेंट-दरी की व्यवस्था के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाने वाले सीईओ के मामले से अधिकारियों ने कोई सीख नहीं ली। अब एक एसडीएम का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल है, जिस पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसमें सीएमओ को बाइकर्स लाने, फूड इंस्पेक्टर को व्यापारियों और तहसीलदार को क्रशर संचालकों पर शत-प्रतिशत संख्या में स्वागत के लिए लाने के निर्देश हैं। सभी विभागों और अधिकारियों की ड्यूटी तय की गई है। यहां तक कि तेल, मिर्च, हल्दी, मसाला, प्याज, आलू, लहसून, जीरा और बर्तन की सफाई के लिए निरमा पावडर, जाली ब्रश आदि की भी व्यवस्था सौंपी गई है। राइस मिलरो को चावल, दाल की व्यवस्था करनी होगी।
दरअसल, 3 सितंबर को सीएम भूपेश बघेल नए जिले सारंगढ़-बिलाईगढ़ का उद्घाटन और रोड शो करेंगे। इसके लिए संसदीय सचिव ने बैठक ली थी। इस बैठक के बाद बिलाईगढ़ के एसडीएम सोरी ने ये आदेश जारी किया है, जिसमें अलग-अलग विभागों व अधिकारियों की जिम्मेदारियां बांटी है। एसडीएम ने ये आदेश जारी किया है। इसे लेकर अब आलोचना होने लगी है। क्योंकि, कुछ चीजें मौखिक होती हैं और अंडरस्टूड। उसके लिए आदेश जारी नहीं किए जाते।