कोरबा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रशांत साहू हत्याकांड पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने कवर्धा जिले के एसपी और कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। वहीं कवर्धा कांड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं।
सरकार ने कबीरधाम जिले के एसपी अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है। गोपाल वर्मा को कबीरधाम का नया कलेक्टर बनाया गया है। वहीं, राजेश कुमार अग्रवाल को जिले का एसपी नियुक्त किया गया है।
सीएम साय ने कवर्धा जिले में ग्राम लोहारीडीह में 15 सितंबर को शिवप्रसाद साहू की मौत के बाद घटित आगजनी में रघुनाथ साहू की मृत्यु की दुर्भाग्यजनक घटना के मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इस घटना के परिप्रेक्ष्य में पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीणों से मारपीट किए जाने की घटना के चलते रेंगाखार थाने के निरीक्षक, सहायक उप निरीक्षक सहित वहां पदस्थ कुल 23 पुलिसकर्मियों को भी हटा दिया है।