रायपुर: 31 जुलाई को आईटी रिटर्न फाइल करने की अंतिम तिथि खत्म होते ही विभाग ने छत्तीसगढ़ में बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार सुबह आईटी अफसरों की बड़ी टीम ने राजधानी के इस्पात उद्योगों को घेरा है। इनमें से खरोरा रोड स्थित एक उद्योग भी शामिल है। जहां लगातार दूसरे साल कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि यह उद्योग को हाल में सेल आउट किया गया था। इसके अलावा रायगढ़ में भी एक इस्पात संयंत्र में कार्रवाई चल रही है।