संवाददाता: सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही:- जिले से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। भारतीय जनता पार्टी ने जिन्हें अपना जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लिए प्रत्याशी बनाया था उनको उन्हीं की पार्टी के व्यक्ति से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय जनता पार्टी ने जिला अध्यक्ष के लिए अपना प्रत्याशी राजेश नंदिनी आर्मी को बनाया था। वहीं उपाध्यक्ष के लिए श्याममणि बृजलाल राठौर को बनाया था। लेकिन इसके ठीक विपरीत जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 की समीरा पैकरा ने भी जिला पंचायत अध्यक्ष की दावेदारी की जिसमें उन्हें 6 वोट प्राप्त हुए और जीत दर्ज की, उनके मुकाबले बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राजेश नंदिनी आर्मी 4 वोट प्राप्त हुए। इसी प्रकार जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 के राजा उपेंद्र सिंह बहादुर ने भी पार्टी के विपरीत जाकर उपाध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की और उन्हें 6 वोट मिले और जीत दर्ज की, उनके मुकाबले बीजेपी समर्थित प्रत्याशी श्याममणि बृजलाल राठौर 4 वोट प्राप्त हुए।
आपको बता दे कि भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 को मुक्त घोषित किया था जिस पर समीर पैकरा ने चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। वही जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 5 से भारतीय जनता पार्टी ने राजा उपेंद्र सिंह बहादुर को अपना प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने जीत हासिल की थी।