संवाददाता देव कृष्णा पांडेय
बसंतपुर: बलरामपुर जिले के वार्डफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मेंढारी में मृत हथनी का शव मिला जानकारी के अनुसार वाड्राफनगर क्षेत्र में लगभग 1 महीने से 35 हाथियों का दल भ्रमण कर रहे हैं इस दल में से एक मादा हाथी की मृत्यु मेंढारी जंगल के बीच हो गई है.
जिसे कुछ ग्रामीणों ने देखा तत्पश्चात वाड्राफनगर रेंज में पदस्थ वन विभाग के कर्मचारियों को बताया सूचना प्राप्त होते ही वार्डफ नगर रेंज के वन विभाग के कर्मचारियों तथा अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा मृत हाथी के संबंध में वन मंडलाअधिकारी बलरामपुर को दी गई सूचना प्राप्त करते ही वन मंडलाअधिकारी श्रीमान विवेकानंद झा साहब व वन प्राणी संरक्षण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे तत्पश्चात डॉक्टर के टीम के द्वारा मृत हाथी का पंचनामा तैयार कर दफन कर दिया गया.
इस संबंध में मीडिया कर्मियों के द्वारा वन मंडला अधिकारी से मृत्यु का कारण पूछे जाने पर वनमंडलाअधिकारी के द्वारा गोल-मोल जवाब देते हुए बिश्रा रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का असली कारण का पता चल सकेगा वहीं किसानों के हाथियों के द्वारा किए गए फसल नुकसान के बारे में पूछा गया इस संबंध में बनमंडला अधिकारी ने फसल का जांच कर मुआवजा राशि किसानों को देने की बात कही है.
साथ ही मृत हाथी के शरीर में कहीं चोट का निशान के बारे में भी पूछा गया तो बनमंडला अधिकारी के द्वारा बताया गया की अमृत हाथी के शरीर से ब्लड निकलने की बात बताई गई जिससे आशंका जताई जा रही है कि हाथी के मृत्यु का कारण कहीं ना कहीं संकास्पद है.