Chhattisgarh: बीएसएफ के जवानों ने 8 माह की गर्भवती महिला को किया रक्तदान…

0
186

कांकेर: अंतागढ़ में 162 बटालियन की बीएसएफ के जवानों ने मानवता की मिसाल पेश की है दरअसल मामला सारंगीपाल के श्री राजमन अंचला बीएसएफ कैम्प सारंगीपाल 162 वी वाहिनी में आ कर बताया कि उसकी पत्नी करीना अंचला जो कि 8 माह की गर्भवती है, वो नारायणपुर जिला अस्पताल में भर्ती है और उसे 2 यूनिट A पॉजिटिव रक्त की जरुरत है। कृपया रक्त दान कर आप हमारी सहायता करें।

उसके बाद तुरंत ही श्री उदय प्रताप सिंह चौहान, कमांडेंट 162 वी वाहिनी ने बीएसएफ के दो जवान हेड कांस्टेबल एल हरीबाबू और हेड कांस्टेबल/ड्राइवर रिचपाल सिंह को नारायणपुर जिला अस्पताल में भेज कर महिला मरीज को रक्त दान किया। बीएसएफ के इस कार्य को देख कर सारंगीपाल के ग्रामीणों ने बीएसएफ के दोनो जवानों का तहे दिल से शुक्रिया किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here