spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: चाइनीच मांझा बना लोगों के लिए काल, महिला सफाई कर्मी घायल...

Chhattisgarh: चाइनीच मांझा बना लोगों के लिए काल, महिला सफाई कर्मी घायल…

भिलाई: शहर में चाइनीज मांझा लोगों के लिए काल बना हुआ है। एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही हैं। भिलाई में चाइनीच मांझे की बिक्री को बंद करने और दुकानों पर कार्रवाई करने का दावा किया गया था। लेकिन अब नगर निगम भिलाई के दावों की पोल खुल रही है।

लगातार हो रही घटना के बाद भी निगम की टीम चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रही। सप्ताहभर में चायनीच मांझे से घायल होने का दूसरा मामला सामने आया है। जिसमें चाइनीज मांझे से एक महिला सफाई कर्मी के हाथ कट गया।

आज सुबह सेक्टर 1 में सफाई कर्मी चैती बाई बंजारे ने बताया कि वह कचरा कलेक्शन का काम करती है। एक पतंग अचानक आई तो वह उसे निकालने लगी, तभी एक बाइक चालक वहां से गुजरा तो मांझा उसमें फंस गया और उसका हाथ कट गया।

इस घटना में बाइक सवार भी बाल-बाल बचा, लेकिन आगे जाकर वह अनियंत्रत होकर गिर पड़ा। हालांकि उसे मामूली चोट आई,लेकिन महिला का हाथ बुरी तरह कट गया और उसे कई टांके भी लगे। बता दें कि पिछले एक महीने में मांझे की वजह से घायल होने की यह तीसरी घटना है,जबकि पिछले साल मांझे से कटकर पहली मौत भी भिलाई तीन में हुई थी।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img