Chhattisgarh: सीआरपीएफ जवान का शव और हथियार बरामद…

0
296

बीजापुर: बीजापुर जिले में गश्त के दौरान नाले में गिरने के बाद लापता हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान का शव और हथियार शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने शुक्रवार को बताया कि बचाव दल ने शाम को सिलगेर गांव के करीब नाले से सात सौ मीटर की दूरी पर केरल निवासी सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के जवान सूरज आर (27) का शव बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि जवान गश्त के दौरान गहरे नाले में गिर गया था और बह गया था।

सुंदरराज ने बताया, “क्षेत्र में नक्सली गतिविधि की सूचना पर बृहस्पतिवार रात जवानों को गश्त के लिए रवाना किया गया था। दल के जवान जब सिलगेर गांव के करीब थे तब जवान सूरज का पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गया।” पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ, सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के साथ मिलकर लापता जवान का पता लगाने के लिए बचाव अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि बचाव दल ने आज शाम जवान का शव और हथियार बरामद कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here