spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कांग्रेस गिरा दो CM बन जाओगे’ कोयला व्यापारी का IT अधिकारियों...

Chhattisgarh: कांग्रेस गिरा दो CM बन जाओगे’ कोयला व्यापारी का IT अधिकारियों पर बड़ा आरोप

रायपुर: प्रदेश में पिछले दो हफ्तों से कांग्रेस और भाजपा दोनों एक दूसरे पर छत्तीसगढ़ में आईटी रेड के दौरान हुई छापेमार कार्रवाई को लेकर अपने अपने बयान जारी कर रहे हैं। एक तरफ जहां भाजपा और डॉ. रमन सिंह कांग्रेस से सवाल कर रहे है कि कौन है सूर्या? तो वही अब कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने इस मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। सूर्यकांत तिवारी के बयान से अब छत्तीसगढ़ में सियासी भूचाल आ गया है। सूर्यकांत तिवारी ने एक वीडियो के जरिए छत्तीसगढ़ में आईटी के कंधे पर बंदूक रख कर सत्ता परिवर्तन की साजिश की बात कही है।

30 जून को शुरू हुआ खेल?
बता दें कि 30 जून को आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई हुई। वहीं प्रदेश के एक कोयला कारोबारी के तीन ठिकानों पर आईटी की रेड पड़ी। इस रेड में जिस कारोबारी का नाम उछल कर सामने आया उसके बयान ने अब भाजपा की नींद उड़ा दी है। सूर्यकांत तिवारी ने ये दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में उसे सीएम बनाने की बात चल रही थी। साथ ही साथ भाजपा के विधायकों के सहयोग से होता, ये भी बात सूर्यकांत तिवारी ने अपने बयान में कही है। उनका साफ कहना है कि अफसरों के दबाव में एक लिस्ट तैयार भी करवाई गई जिसमें सत्ता पक्ष के विधायकों के 40 से 50 नाम शामिल हैं।

भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ अच्छे संबंध – सूर्यकांत
सूर्यकांत ने कहा कि, मैं पिछले 20 साल से कोल के साथ विभिन्न प्रकार के व्यवसाय करते आ रहा हूं। मैं सामाजिक व राजनीतिक विचारधारा से जुड़ा हुआ हूं। मेरे संबंध सभी से अच्छे रहे हैं। प्रदेश में 15 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी तब भी उनके वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं। उस समय भी मैं कारोबारी था और आज भी कारोबारी हूं। पिछले 30 जून को हमारे यहां आयकर विभाग सर्च और सर्वे किया गया। जिसे मीडिया जगत में आईटी रेड के नाम से जाना जाता है। मीडिया रिपोर्ट से मुझे पता चला है कि मेरे घर में आयकर रेड के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुझे गिरफ्तार करने की मांग की है।

डॉ रमन सिंह को पता होना चाहिए आयकर कार्रवाई से कोई अपराधी साबित नहीं होता..
सूर्यकांत ने कहा कि, मुझे इस बात की बहुत दुख है कि बिना किसी जांच और अपराधी साबित हुए डॉक्टर रमन सिंह ने जज बनकर खुद सुनवाई करते हुए मुझे अपराधी घोषित कर दिया। डॉ. रमन सिंह एक वरिष्ठ राजनेता है। वे 15 साल तक मुख्यमंत्री रहे हैं उससे पहले 2 साल तक केंद्रीय राज्य मंत्री रहे हैं। उन्हें पता होगा कि आयकर कार्रवाई से कोई अपराधी घोषित नहीं होता।

मैं जेल जाने को तैयार मगर डॉ. रमन सिंह को भी मेरे बगल में रहना होगा
उन्होंने कहा कि मेरे घर में आयकर द्वारा जो सर्वे किया गया। अगर उसमें कुछ प्रश्न चिन्ह लगता है या फिर टैक्स वाली बात आती है तो उसको निराकरण करने के लिए एक नियम व प्रक्रिया होती है। अगर टैक्स का कोई मसला होगा तो हम चुका देंगे। हम व्यापारी है कोई अपराधी नहीं। फिर भी अगर रमन सिंह मुझे जेल भेजना चाहते हैं तो मैं जेल जाने के लिए तैयार हूं लेकिन, जेल में मेरे बगल में डॉक्टर रमन सिंह को भी रहना होगा।

क्योंकि उनका कार्यकाल भी बेदाग नहीं रहा है। आपके कार्यकाल में आपके मंत्रियों पर भारी मात्रा में जमीन अफरा तफरी के आरोप लगे थे। इसके लिए भी आपको जेल जाना चाहिए। आपके पुत्र अभिषेक सिंह अभिशाक सिंह के नाम से पनामा मामले में रंगे हुए थे। कई देशों में खाता खोलकर अपनी काली कमाई छिपाने के मामले में भी आप पर आरोप लगे थे।

हजारों करोड़ के नान घोटाले आपके कार्यकाल में हुए। काली कमाई के नोट गिनने आपको अपने घर में मशीन लगानी पड़ी। अपने दमाद पुनीत गुप्ता को डीकेएस अस्पताल देकर हजारों करोड़ के घोटाले किए।

आयकर अफसरों ने घर में सर्वे के नाम पर सबको डराया धमकाया, मारपीट की ..
सूर्यकांत ने कहा कि, डॉ रमन सिंह आकार विभाग के इस सर्वे को राजनीतिक रंग देना चाहते हैं। सूर्यकांत ने कहा कि 30 जून को उनके घर में आयकर विभाग द्वारा सर्वे और जांच किया गया। इस दौरान हमारे घर के लोगों को डराया धमकाया। आयकर की टीम को यह अधिकार नहीं होता कि सर्वे और जांच के दौरान किसी के साथ मारपीट करें।

आयकर की टीम ने 3 दिनों तक मुझे सोने नहीं दिया फिजिकली और मेंटली मुझे टॉर्चर किया। आयकर टीम द्वारा मुझ पर दबाव बनाया गया कि किसी भी प्रकार से मैं अपने व्यवसाय में मुख्यमंत्री सचिवालय की उप सचिव सौम्या चौरसिया का नाम लूं।

मुझे कुछ हुआ तो आयकर और भाजपा जिम्मेदार…
सूर्यकांत ने कहा कि, कानूनी रूप से अपनी लड़ाई लडूंगा, मगर आयकर की कार्रवाई को सियासी रंग मत दीजिए। मुझे सत्ता परिवर्तन के लिए बलि का बकरा बनाया जा रहा है। मुझे या मेरे परिवार को कुछ हुआ तो जिम्मेदार आयकर के अफसर और वो नेता होंगे जो प्रदेश में सत्ता परिवर्तन करना चाहते हैं।

मुझे दिया मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव
सूर्यकांत तिवारी ने कहा कि, आयकर की टीम ने मुझसे किसी भी प्रकार से साम,दाम,दण्ड भेद के जरिए मुझसे यही बुलवाना चाहते थे कि सौम्य चौरसिया उनके व्यवसाय से जुड़ी है। सूर्यकांत ने कहा, आयकर विभाग ने उसे मुख्यमंत्री बनने का प्रस्ताव भी दिया। यही नहीं उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ के 40-45 विधायकों के साथ मेरे अच्छे संबंध है उन्हे अपने साथ लेकर विपक्ष के साथ मिलकर सरकार गिरा दें। अफसरों ने मुझसे अकेले में कहा कि, आपको छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे बना देंगे। सूर्यकांत ने कहा कि मुझे देश के कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है। मैं कानूनी रूप से न्याय की लड़ाई लडूंगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img