Chhattisgarh: बीमारी और आर्थिक हालातो से तंग परिवार ने प्रशासन और विधायक से लगाई आर्थिक मदद की गुहार..

0
264

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पतगंवा निवासी किडनी रोग पीड़ित संभू व परिवार को इलाज में मदद की दरकार है। पेशे से मजदूर परिवार ने पाई-पाई जोड़कर पूरे परिवार ने इलाज तो कराया पर कोई लाभ नहीं हुआ। अब चिकित्सकों ने बड़े अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी है। परंतु आर्थिक तंगी के कारण इलाज और जीवनयापन करने में पूरा परिवार असमर्थ हैं। मरीजों के अलावा मजदूर परिवार में 4 छोटे छोटे बच्चे है, लिहाजा प्रशासन, विधायक और लोगों से मदद की गुहार लगाई है।

दरअसल पेंड्रा जनपद के ग्राम पतगंवा निवासी शंभूलाल ने अपनी किडनी के खराब होने पर घर के आर्थिक हालातो से तंग आकर मदद के लिए जिले की कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया से मिलने कलक्ट्रेट पहुंचा।

जहां कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने शंभू लाल की समस्या को संज्ञान में लेते हुए त्वरित ईलाज कराने के लिए उचित व्यवस्था बनवाई साथ ही शंभू लाल की लकवाग्रस्त माँ को कलेक्टर ने त्वरित वॉकर दिलवाया। लेकिन अभी भी गरीब परिवार को कलेक्टर प्रशासन एवं विधायक से आर्थिक मदद की उम्मीद हैं। क्योंकि परिवार पहले रोजगार गारंटी का काम करके अपना जीवन पालन कर रहा था लेकिन अब बीमार होने के कारण काम करने लायक नहीं रहा। निजी अस्पताल मे हुए खर्च से मरीज कर्ज मे हैं जो की कर्ज उतारना अब भगवान् भरोसे हैं।

शंभु लाल जो डाइलिसिसि पर जिंदा हैं उनकी पत्नी जो की Utress के ऑपरेशन के लिए तकलीफ मे हैं, उनकी सास जो की लकवा ग्रस्त हैं इसके अलावा मरीज के 4 छोटे छोटे बच्चे हैं जिनका पड़ाई लिखाई और खाने पीने का खर्च मरीज के लिए काफी परेशानी हैं ऐसे मे उन्हे शासन प्रशासन एवं क्षेत्र के विधायक से आर्थिक मदद की उम्मीद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here