कोरबा: जिले के कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज में हाथियो के आंतक से ग्रामीण सहमे हुए है। यहां के कोरबी सड़के में मौजूद हाथी कभी भी बस्ती में पहुंच जा रहे है। और ग्रामीणो के मकान का ध्वस्त करने के साथ ही वहां रखे अनाज को चट कर जा रहे है। ग्रामीण हाथियो के डर से रतजगा करने का मजबूर है।
बीती रात यहां के कापानवापारा क्षेत्र में घूमरहे एक दंतैल हाथी ने उत्पात मचाते हुए चंदेली बाई नामक महिला के घर को नेस्तनाबूद कर दिया। आधी रात को अचानक पहुंचे दंतैल यहां जमकर उत्पात मचाया। दंतैल के बस्ती में घूसने और उत्पात मचाए जाने की सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और उत्पाती दंतैल को मशाल व टार्च के सहारे खदेड़ा वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा खदेड़े जाने पर दंतैल जगंल का रूख किया।
तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली । ज्ञात रहे क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी काफी दिनों से घूम रहे है। यह हाथी शांत थे लेकिन पिछले चार दिनो से उत्पात मचाने को उतारू हो गए है। इस दौरान हाथियो ने क्षेत्र में 8 से अधिक घरों को ढहाकर ग्रामीणों को बेघर कर दिया है। हाथियो के उत्पात से क्षेत्रवासी सहमें हुए है।
और रतजगा करने को मजबूर हो रहे है। इधर कोरबा वन मण्डल के बालको व पसर खेत रेंज की सीमा पर 18 हाथी लगातार दूसरे दिन जमे हुए है। इन हाथियो ने यहां कोई बड़ा नुकसान नही पहुंचाया है। लेकिन उत्पात की संभावना को देखते हुए दोनों ही रेंज के अधिकारी व कर्मचारी संतर्क है। हाथियो की लगातार निगरानी कर रहे है।