भाटापारा ब्रेकिंग: आपसी विवाद के चलते बड़े भाई ने छोटे भाई की गला घोंट कर की हत्या…ग्राम तरेंगा में घर मे सब्जी लगाने खोदे गए गड्ढे में 5 जुलाई को हत्या कर दफना दिया था भाई का शव….बहन के द्वारा लगातार छोटे भाई से संपर्क नही होने पर थाने में 8 जुलाई को की गई थी गुमसुदगी की रिपोर्ट…पडोशियो के द्वारा दुर्गंध आने की शिकायत पर जांच के बाद हुवा हत्या खुलासा…आरोपी भाई घटना को अंजाम दे कर ससुराल में छुपा था …ग्रामीण थाना पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार।