धमतरी: प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से गंगरेल बांध में अब 86% जलभराव हो गया है। जानकारी के मुताबिक उपर इलाकों में बारिश होने से जलभराव में तेजी आई है। 32.150 टीएमसी क्षमता है जिसमें अब तक 27.905 टीएमसी पानी भरा है।
बता दें कि जब से सावन लगा है तब से छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रही है। लगातार पिछले 13 दिनों से बारिश का दौर जारी है। जिससे प्रदेश के कई नदी नाले उफान पर है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में रुक रुककर बारिश हो रही है।
जिससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन बारिश से हाल बेहाल हो गया है। मौसम विभाग आए दिन बारिश को लेकर कई जिलों के लिए चेतावनी जारी कर रही है। इसी बीच विभाग ने एक बार फिर प्रदेश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी है।