spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: डीजे धुमाल की धुन से दूर हुए त्यौहार, नियमों के पालन...

Chhattisgarh: डीजे धुमाल की धुन से दूर हुए त्यौहार, नियमों के पालन के साथ सामने आई नाराजगी…

धमतरी: डीजे और धुमाल की धुन से त्यौहार दूर हुए, जिसमें नियमों का पालन तो हुआ मगर नाराजगी भी दिखाई दी किंतु प्रशासन को इससे बड़ी राहत मिली है। ज्ञात हो कि वर्तमान में त्यौहारों का सीजन चल रहा है। जिसमें अभी दो दिन पहले ही मुस्लिम समाज के द्वारा साल का सबसे बड़ा त्यौहार जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया।

जिसमें खास बात यह रही कि मुस्लिम समाज के द्वारा इस पर्व में भव्य जुलूस निकाला जाता है, जिसमें पूर्व में समाज के युवा डीजे का इस्तेमाल भी करते थे किंतु इस वर्ष इस त्यौहार और जुलूस के दौरान डीजे का इस्तेमाल नहीं किया गया। बड़ी ही सादगी से समाज के लोगो ने अपना त्यौहार मनाया। वहीं उसके अगले ही दिन गणेश विसर्जन का सिलसिला प्रारंभ हुआ।

जिसमें शहर व आसपास के क्षेत्रों की प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। इस पर्व में भी डीजे धुमाल का इस्तेमाल किया जाता था किंतु इस पर्व के दौरान भी डीजे धुमाल का प्रयोग नहीं हुआ। हालांकि पर्वो में डीजे धुमाल का इस्तेमाल नहीं किए जाने को लेकर युवाओं में थोड़ी नाराजगी और विरोध के स्वर भी उठे किंतु शांति से पर्व संपन्न हुए। विदित हो कि डीजे धुमाल और तेज ध्वनि वाले यंत्रों के इस्तेमाल के लिए प्रशासन पहले ही चिंतित था।

क्योंकि बगैर इसके पर्व मनाना कठिन भी माना जा रहा था मगर एक तरफ जब से कोर्ट का नियम आया है। उसके बाद से डीजे संचालन से जुड़े कारोबारियों ने हड़ताल का रुख कर लिया था और स्वतंत्र रूप से डीजे बजाने की अनुमति मांगी थी अन्यथा अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने की बात कही थी, बल्कि वह लोग हड़ताल पर चले भी गए थे।

दूसरी तरफ त्यौहारों में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर किसी प्रकार की बाद विवाद की स्थिति न बने, इसे लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी लगातार जुटा हुआ था। जोकि मुस्लिम समाज के साथ गणेशोत्सव समितियों के पदाधिकारी व डीजे धुमाल कारोबार से जुड़े लोगों से भी लगातार बैठके ले रहा था।

जिसका परिणाम यह हुआ कि दोनों ही पर्व शहर में शांतिपूर्वक संपन्न हो गए जोकि डीजे धुमाल की गूंज से दूर ही रहे भले ही पर्वो में थोड़ी नाराजगी भी दिखाई दी, मगर प्रशासन को भी इस नियम से राहत मिली है, ऐसा माना जा रहा है।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img