spot_img
HomeUncategorizedChhattisgarh: फिगेश्वर पुलिस ने चोरी के मामलें में आदतन आरोपी को गिरफ्तार...

Chhattisgarh: फिगेश्वर पुलिस ने चोरी के मामलें में आदतन आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल, चोरी किये वाहन को बरामद…

गरियाबंद: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गरियाबंद अमित तुकाराम काम्बले के निर्देशन पर अति० पुलिस अधीक्षक श्री देवचरण पटेल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना फिंगेश्वर क्षेत्र में हो रही चोरी के मामले में कार्यवाही करने के निर्देश पर थाना प्रभारी श्री कृष्णा प्रसाद जांगड़े को मुखबीर से सूचना मिला कि प्रार्थी रेवाराम साहू पिता भीखुराम साहू उम्र 53 वर्ष साकिन बहेरापाल, थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ0ग0 ने अपना टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेबी 7921 को राजेश साहू के घर के पास खड़ा किया था।

उक्त वाहन क्रमांक सीजी 04 जेबी 7921 किमती 60,000 रूपये को राजेश साहू के घर के पास से कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना फिंगेश्वर में अपराध धारा सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचनाक्रम में आरोपी जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद उम्र 20 साकिन बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ0ग0 से पुछताछ कथन में चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के कब्जे से टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेबी 7921 को बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपी जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद उम्र 20 साकिन बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ0ग0 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कृष्णा प्रसाद जांगड़े सउनि प्रहलाद ठाकुर, प्र0आर0 लक्षेन्द्र दीवान, प्र0आर दुलेश्वर बघेल, सैनिक बलराम चौरे, सैनिक नीलकंठ टांडेकर का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपी:- जोगेश्वर निषाद पिता ओंकार निषाद उम्र 20 साकिन बोरसी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ०ग०

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img