Chhattisgarh: उल्टी-दस्त से पांच लोगों की मौत, मचा हड़कंप…

0
180

जगदलपुर: बस्तर जिले के दरभा ब्लॉक के कोयनार ग्राम पंचायत में उल्टी-दस्त से हो रही मौतों ने जिले में हड़कंप मचा दिया है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, दो और लोगों की जान जाने के बाद मृतकों की संख्या अब 5 हो गई है। हालांकि, इन मौतों का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बता दें कि पहले हुई मौतों के बाद जिला प्रशासन ने डायरिया से मौतों की बात को खारिज किया था, लेकिन अब मृतकों की संख्या बढ़ने के कारण उल्टी-दस्त के संक्रमण की आशंका जताई जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है, जहां ग्रामीणों की जांच और इलाज जारी है।

गौरतलब है कि इससे पहले, एक छात्र और एक ग्रामीण की मौत के बाद भी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था, लेकिन अब फिर से बढ़ते मामलों के कारण शिविर को दोबारा सक्रिय किया गया है, इससे स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावशीलता पर सवाल उठ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here