Chhattisgarh: थाना प्रभारियों में भारी फेरबदल, एसपी ने जारी किया आदेश…

0
240
छत्तीसगढ़ : 77 सब इंस्पेक्टर का प्रमोशन, बनाया गया इंस्पेक्टर

जशपुर: जिले के एसपी डी रविशंकर ने जिले के थाना प्रभारियों में भारी फेरबदल किया है। जिले के कई थाना प्रभारी इधर से उधर कर दिए गए हैं। लाईन में अटैच कुछ थाना प्रभारियों को नए थानों की जिम्मेदारी दी गई है जबकि कुछ को थाने से लाईन में भेज दिया गया है।

अभी हाल ही में एस आई से थाना प्रभारी बनाए गए भास्कर शर्मा को पत्थल गांव थाने की जिम्मेदारी दी गई है जबकि कुछ दिन पहले लाईन भेजे गए बगीचा प्रभारी को कुनकुरी थाने का इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह फरसाबहार, दुलदुला, तुमला, दोकड़ा, करडेगा एवम कासाबेल थाने की सर्जरी की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here