बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने न्यायिक प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए 49 सिविल जज (सीनियर डिवीजन) का तबादला किया है। जारी आदेश के अनुसार, इन अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न अदालतों में पदस्थ किया गया है।
हाईकोर्ट ने सभी संबंधित न्यायिक अधिकारियों को नए पदस्थापन स्थल पर शीघ्र कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट से जारी आदेश के अनुसार 4 प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, 4 सीजेएम रैंक के जज, 60 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीशों के तबादले हुए हैं। 33 सीनियर सिविल जज और 87 सिविल जज जूनियर डिवीजन का भी तबादला किया गया है। जगदलपुर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार विजिलेंस बनाया गया है।