रायपुर: बी.एड बर्खास्त शिक्षकों का बड़ा प्रदर्शन कर अपने खून से CM को चिट्ठी लिखी, पिछले 98 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन कर के सरकार से समायोजन की मांग कर रहे हैं।
ख़ून से पत्र लिखा, सेवा-सुरक्षा की लगाई गुहार
बर्खास्त सहायक शिककों ने मुख्यमंत्री से विनती करते हुए अपने ख़ून से पत्र में लिखा कि “महोदय, विगत तीन महीनों से हम सेवा-सुरक्षा की गुहार लगा रहे हैं, सभी जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों को ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अब तक हमारी समस्या का निराकरण नहीं किया गया है। शायद हमारी स्याही, हमारे ऑंसू हमारी पीड़ा को व्यक्त कर पाने में समर्थ नहीं है। इसलिए हम सभी अपने ख़ून से पत्र लिखकर आप तक अपनी व्यथा पहुँचाने का प्रयत्न कर रहे हैं।