Chhattisgarh: तेज रफ्तार थार ने कई वाहनों को मारी टक्कर…

0
173

कोरबा: ट्रांसपोर्ट नगर स्थित प्रेस कॉम्प्लेक्स के पास एक थार चालक ने नशे में कई वाहनों को टक्कर मार दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थार चालक ने पहले एक ठेले और पानी की टंकी को टक्कर मारी। इसके बाद तेज रफ्तार में भागते हुए एक बाइक को भी टक्कर मार दी। हादसे में कई लोग घायल हुए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वाहन चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था और टक्कर के बाद तेजी से भाग निकला। हादसे के दौरान कई दुकान के बोर्ड और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

वहीं स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। सीएसईसबी पुलिस ने वाहन नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है। घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि यह करतूत किसी रसूखदार की है। इससे पहले भी कई बार सड़क पर तेज रफ्तार से वाहन चलाते देखा जा चुका है। इस बार उसने नशे की हालत में घटना को अंजाम दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here