spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ कलार समाज ने समाज से एक मंत्री बनाने की माँग- नंदू...

छत्तीसगढ़ कलार समाज ने समाज से एक मंत्री बनाने की माँग- नंदू सिन्हा

रायपुर: रायपुर में छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज के द्वारा डड़सेना भवन में नवनिर्वाचित विधायक महासमुंद योगेंद्र राजू सिन्हा वा श्याम बिहारी जायसवाल मनेंद्रगढ़ विधायक में से किसी एक को मंत्री बनने के लिए छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार समाज भवन में प्रार्थना तथा पूजन आरती किया गया।

जिसमें सैकड़ो की संख्या में सामाजिक बंधु पहुंचे हुए थे इनमें बच्चे महिलाएं के साथ ही पुरुष भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। इसी कड़ी में दिन रविवार को शाम 5.30 बजे कलार समाज के पदाधिकारी एवं सदस्य गण एकत्रित हो गए महिलाएं थाल में आरती सजाकर लाई हुई थी।

जिसमे प्रमुख रूप प्रदेश अध्यक्ष युवराज सिन्हा युवा मंच अध्यक्ष दागेश्वर सिन्हा महामंत्री तेखन सिन्हा रायपुर जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ,कुवार सिन्हा संजू सिन्हा सुनील सिन्हा एवं समाज के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img