spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: गांव के आसपास बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण, रतजगा करने...

Chhattisgarh: गांव के आसपास बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण, रतजगा करने मजबूर हैं ग्रामीण…

रायगढ़: बंगुरसिया सर्किल में 15 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। हाथियों ने यहां किसानों की फसल का रौंदने के साथ घरों को तोड़ा है। इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने मौके प जाकर नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है। वन अमला हाथियों को खदेड़ने का काम भी कर रहा है। दूसरी ओर गांव के आसपास बड़ी संख्या में हाथियों के विचरण की सूचना पर ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं।

रायगढ़ वन मंडल के अंतर्गत जुनवानी सर्किल में बंगुरसिया आता है। यह शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर गांव हैं। जंगल के बीच बसाहट होने से यहां वन्य जीवों का वर्षो से आवास रहवास है। बीते दिन बंगुरसिया के जंगल से निकल कर पांच हाथियों का दल गांव के करीब खेत व घर आबादी इलाके तक आ गया।

इसके बाद हाथियों ने खेतों में उतर कर वहां लगे फसल को अपने पैरों तले रौंदते हुए उन्हें खाकर अपना पेट भरे। ततपश्चात गांव की ओर जाकर घुराउ लकड़ा के मकान को क्षतिग्रस्त कर दिए। इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों ने हाथों में मसाला और शोर मचाते हुए हाथियों को भगाने का प्रयास किए। पूरी रात रतजगा करने के बाद हाथी से गांव व जनहानि को रोकने में वे सफल हुए है।

तड़के सुबह जब ग्रामीण जन खेत खलिहान में लगे फसलों का जायजा लेने गए तो वहां का नजारा को देखकर उनके होश उड़ गए। ततपश्चात बीट गार्ड के माध्यम से वन अमला को सूचना दी गई।बजितने काफी मशक्कत के बादहाथियों का झुंड वापस जंगल की ओर चले गया। तब ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img