spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: प्रदेश में फिर मानसूनी हलचल शुरू, अगले एक-दो दिन में भारी...

Chhattisgarh: प्रदेश में फिर मानसूनी हलचल शुरू, अगले एक-दो दिन में भारी बरसात के आसार…

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसूनी गतिविधियां शुरू हो गईं हैं। छह दिन बाद मंगलवार को दोपहर बाद रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में पानी बरसा। जून में अच्छी बारिश के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में अब तक मानसून थोड़ा कमजोर रहा है।

पिछले चार-पांच दिनों से मौसम साफ है। इस वजह से दिन का तापमान बढ़ गया। थोड़ी गर्मी भी महसूस होने लगी। वातावरण में नमी की वजह से उमस बेचैन कर रही है। मंगलवार को हालांकि शाम को बारिश भी हुई, लेकिन इतनी ज्यादा नहीं कि वातावरण की गर्मी को कम कर दे। अब अगले एक-दो दिन राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम तथा कुछ जगहों पर भारी बारिश के संकेत हैं।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार मंगलवार को बारिश की गतिविधियां फिर से सक्रिय हो गई हैं। समुद्र से नमी भी आने लगी है। रायपुर में शाम को तेज गर्जना के साथ बारिश हुई। इस दौरान करीब पांच मिमी पानी गिरा। माना एयरपोर्ट में भारी बारिश हो गई।

यहां पर करीब 60 मिमी तक पानी गिर गया। रायपुर के अलावा दिन में बिलासपुर और अंबिकापुर में भी हल्की बारिश हुई। पिछले 24 घंटे के दौरान बीजापुर, ओड़गी, भैरमगढ़ और बकावंड में 40 मिमी के आसपास पानी गिरा। लोहंडीगुड़ा, छिंदगढ़, बैकुंठपुर में 30 और मरवाही, तोकापाल, पोड़ी-उपरोड़ा, दंतेवाड़ा, बास्तानार में 20 मिमी बारिश हुई। अन्य कई जगहों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई।

बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात, इसलिए हो रही बारिश

मौसम विज्ञानियों का कहना है कि एक चक्रवात उत्तरी आंध्रप्रदेश से सटे पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर है। यह दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। दिल्ली, अलीगढ़, हमीरपुर, प्रयागराज, डाल्टनगंज, बालासोर से दक्षिण-पूर्व की ओर मध्य बंगाल की खाड़ी तक है। इन सिस्टम की वजह से समुद्र से नमी आने लगी है। प्रदेश में अगले एक-दो दिन राज्य के ज्यादातर जगहों पर वर्षा के संकेत हैं।

दिन का पारा सभी जगह ज्यादा
मंगलवार को राजधानी रायपुर में दिन का तापमान 37.2 डिग्री तक पहुंच गया। यह सामान्य से चार डिग्री तक अधिक था। इसी तरह रात में भी पारा 28.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। यह भी नार्मल से तीन अधिक है। बिलासपुर, जगदलपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में पारा 34 से 38 डिग्री के बीच रहा। राजनांदगांव में तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक था।
अन्य जगहों पर यह सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक है। प्रदेश मंे सबसे ज्यादा तापमान रायगढ़ में 38.4 डिग्री रिकार्ड किया गया।

एनीकट पार करते युवक बहा
नगपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत कोटनी एनीकट पार करते समय बहे नगपुरा निवासी विजय मिश्रा का शव मिल गया है। वह सोमवार को बाइक सहित बह गया था। पत्नी के शोर मचाने के बाद जब तक लोग एनीकट पहुंचते तेज बहाव के कारण उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img