Chhattisgarh: हत्या या आत्महत्या? घर में मिली पति-पत्नी की लाश, बेड पर पत्नी और फांसी पर झूलता मिला पति..

0
245
Chhattisgarh: हत्या या आत्महत्या? घर में मिली पति-पत्नी की लाश, बेड पर पत्नी और फांसी पर झूलता मिला पति..
Chhattisgarh: हत्या या आत्महत्या? घर में मिली पति-पत्नी की लाश, बेड पर पत्नी और फांसी पर झूलता मिला पति..

संवाददाता : सुमित जालान

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बंद कमरे से पति और पत्नी का शव पुलिस द्वारा बरामद किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के शिकारपुर की है, जहां पति पत्नी का शव बरामद होने को लेकर बताया जा रहा है कि महिला का नाम प्रीति रजक और पति मोहिंदर रजक के रूप में पहचान हुई है। दोनों ही सरकारी छात्रावास में दैनिक कर्मचारी का काम करते थे। किसी बात को लेकर इनके बीच विवाद हुआ 7 साल का मासूम बच्चा सोया हुआ था घटना कितने बजे रात की है किसी को मालूम नहीं ,परंतु जब सुबह हुआ तो मासूम बच्चे की नींद खुली उसने अपनी मां को वही खाट पर लेटा देख उठाने की कोशिश की परंतु काफी उठाने के बाद वह नहीं उठी, इस बीच मोबाइल पर महिला के मायके से उसकी मां का बार-बार फोन आ रहा था।

जिस पर 7 साल के बच्चे ने पड़ोस में रह रही अपनी बड़ी मम्मी को बताया की मोबाइल पर बार-बार फोन आ रहा है और मम्मी उठ नहीं रही है। जब बड़ी मम्मी घर पर आकर देखी तो प्रीति रजक बिस्तर पर अचेत पड़ी हुई थी।जबकि दूसरे कमरे में मोहित रजक फांसी पर लटका हुआ था। घटना को देखकर महिला ने तत्काल अपने घर एवं पड़ोस मोहल्ले में बताया और पुलिस को सूचना दी गई। पड़ोसियों ने घटना की सुचना पुलिस को दी मौके पर जब एडिशनल एसपी मनीषा ठाकुर और पेंड्रा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी की टीम पहुंची तो पाया कि पति फांसी पर लटका हुआ मिला तो वही पत्नी की लाश बिस्तर पर मिली।

पुलिस ने पड़ोसियों से पताशाजी की तो यह पता चला कि पति-पत्नी के बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था, जिसकी परिणीति के रूप में कल रात भी किसी बात को उनके बीच हुआ विवाद हुआ है। इसके बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दिया स्वयं फांसी से लटक गया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिय भेज दिया है। वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here