spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस...

Chhattisgarh: बलौदाबाजार आगजनी और हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस जारी…

बलौदाबाजार: बलौदाबाजार में सामने आये आगजनी और हिंसा मामले में भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की कथित संलिप्तता पर उन्हें नोटिस जारी किया गया हैं। इस नोटिस के माध्यम से देवेंद्र यादव को पूछताछ के लिए आज 10 बजे का समय दिया गया है। सुबह 11 बजे तक देवेंद्र यादव कोतवाली पहुंच सकते हैं। बीते मंगलवार को बाहर होने की वजह से देवेंद्र यादव पूछताछ के लिए नहीं पहुंच सके थे। बता दें कि इन्हें पूछताछ के लिए पुलिस ने नोटिस जारी किया था।

बता दें कि इस पूरे मामले पर विधायक देवेंद्र यादव ने आरोप लगाते हुए दावा किया हैं कि उन्हें घटना में फंसाया जा रहा है। इतना ही नहीं बल्कि सतनामी समाज के लोगों का नाम लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस के नेताओं ने भड़काऊ भाषण दिया है, अगर ऐसा है तो उन्हें उस भाषण को सार्वजनिक करना चाहिए। एमएलए यादव ने बलौदा बाजार की घटना का वीडियो फुटेज सार्वजनिक करने की मांग की हैं।

गौरतलब हैं कि पिछले महीने 10 जून को समाज द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल लोगों द्वारा आक्रोशित होकर पुलिस बल के साथ झूमाझपटी, पत्थर बाजी, मारपीट करते हुए संयुक्त कार्यालय परिसर एवं वहां खड़ी वाहनों में भी तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दिया गया था।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img