Chhattisgarh: तेंदुए की दहशत हावी, एक बच्ची की मौत, बुजुर्ग पर भी किया हमला, पिछले एक महीने में तेंदुए ने ली दो बच्चों की जान

0
160

धमतरी: जिले के नगरी ब्लॉक में तेंदुए की दहशत हावी है, जिसने फिर एक बच्ची की जान ले ली है, वहीं एक बुजुर्ग को भी घायल किया है। ज्ञात हो कि जिले के वनांचल क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक छाया हुआ है जोकि लोगों के लिए घातक बना हुआ है।

बताया गया कि नगरी ब्लाक के ग्राम धौराभाठा में शुक्रवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। जिसमें एक 3 वर्षीय बच्ची पर तेंदुए ने हमला कर उसकी जान ले ली। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं लोगों में आक्रोश भी है क्योंकि तेंदुए के द्वारा लगातार लोगों पर हमला किया जा रहा है।

बच्ची पर हमले के बाद तेंदुए ने अगले गांव में एक बुजुर्ग को भी घायल किया है, जिसका नाम बुधराम कमार बताया गया है। जोकि अपने घर मे सो रहा था, तभी तेंदुए ने उसके सर के हिस्से में हमला कर दिया था। जबकी इससे पहले करीब महीने भर पहले भी तेंदुए ने एक बालक की जान ले ली थी। बहरहाल लगातार तेंदुए के आतंक से वनांचल इलाका सहमा हुआ है, जोकि प्रशासन से राहत की मांग कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here