संवाददाता : सुमित जालान
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेंड्रा में अग्रसेन जयंती के अवसर पर 11 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक अग्रसेन भवन प्रांगण में अग्रवाल सभा, अग्रवाल महिला मण्डल और अग्रसेन जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीताराम गोयनका, हड्डी एवम प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धार्थ कुमार, निःसंतान एवम स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर स्नेहा जायसवाल, आर्मी रिटायर्ड स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आदित्य विक्रम, सर्जन डॉक्टर प्रवीण गोयनका, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुषमा विश्वास, एम.डी. मेडिसिन डॉक्टर प्रकाश सुल्तानिया, बच्चो के विशेषज्ञ डॉक्टर देवेंद्र सिंह, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबरीन सबा मालिक, एम.डी. पीडियाट्रिक डॉक्टर अनीष ताम्रकार, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंकित मित्तल, बच्चो के दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पायल अग्रवाल, बी.ए.एम.एस. चर्मरोग डॉक्टर तापस ताम्रकार, जनरल फिजीशियन डॉक्टर आशा गोयल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिखा ताम्रकार, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर लीलाधर चतुर्वेदी उपस्थित रहेंगे।
शिविर में ब्लड ग्रुप, मधुमेह और ब्लड प्रेशर की जांच की सुविधा उपलब्ध रहेगी। अग्रसेन जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष शारदा चरण पसारी ने बताया कि शिविर को सफल बनाने के लिए समिति द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि शिविर में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होकर अपने स्वास्थ की जांच करवाए और लोगो की मदद के लिए अधिक से अधिक रक्त का दान कर इस शिविर को सफल बनाएं।