spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh : कवर्धा में 04 सितम्बर को Placement Camp का आयोजन

Chhattisgarh : कवर्धा में 04 सितम्बर को Placement Camp का आयोजन

कवर्धा, (Chhattisgarh) 31 अगस्त 2023 : कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है। उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय परिसर में 04 सितम्बर सोमवार को प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 03 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें शिव शक्ति बायो टेक्नोलॉजिस्ट लिमिटेड, प्रथम तल, जयप्रकाश काम्प्लेक्स, तेलीबांधा पुलिस स्टेशन के सामने, तेलीबांधा चौक, रायपुर द्वारा पद सेल्स रिप्रेसेन्टेटिव के 25 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, वेतन रूपए 10,000-14,000, आयुसीमा 21-32 वर्ष, कार्यक्षेत्र कवर्धा, स.लोहारा, सिल्हाटी, महराजपुर, जिला कबीरधाम) पर भर्ती किया जाएगा। यह प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है।

इसे भी पढ़ें :-Chhattisgarh : प्रदेश में पेंशनर्स को बड़ी राहत, अब मिलेगा 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

जिला रोजगार अधिकारी प्रमोद जैन ने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य के लिए किया जाता है। चयन संबंधी कार्यवाही नियोजक द्वारा ही किया जाता है।

अतः पद, संस्था, कार्य, वेतन व अन्य विस्तृत जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक या प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, स्थायी जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम में उपस्थित हो सकते है। इसके लिए किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img