बिलासपुर: जिले में जुआ/ सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु धरपकड कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा उप निरी. राज सिंह के हमराह सरकण्डा पुलिस द्वारा जुआ / सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी कि आज दिनांक 04.07.2023 को सूचना मिला कि बंधवापारा पारा सरकण्डा प्रधानमंत्री आवास के पास कुछ व्यक्ति रूपये पैसों का दांव लगाकर ताशपत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं।
उक्त सूचना पर एसीसीयू टीम एवं थाना सरकण्डा की संयुक्त टीम तैयार कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के निशानदेही पर बंधवापारा प्रधानमंत्री आवास सरकण्डा में रेड कार्यवाही कर आरोपीगण को ताशपत्ती नामक जुआ खेलते पाया गया जिनके फड़ व पास की पृथक-पृथक तलाशी पर जुमला नगदी रकम 99120रू. जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् कार्यवाही करते हुये पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है।
नाम आरोपी :- 01. संजय गढ़ेवाल पिता माधव गढ़ेवाल निवासी कतियापारा दुर्गा चौक सिटी कोतवाली, बिलासपुर (छ.ग.)
दीपक रजक पिता नारायण रजक निवासी उदई चौक कतियापरा सिटी कोतवाली बिलासपुर
निलेश यादव पिता स्व. बसंत लाल निवासी डबरीपारा सिविल लाईन्स बिलासपुर
अविनाश पंजवानी पिता राज कुमार पंजवानी निवासी कतियापारा सिटी कोतवाली बिलासपुर |
संजय कटोरे पिता चिरंजवी लाल निवासी बंधवापारा शिव मंदिर के पास सरकण्डा ।
राकेश पाटनवार पिता के. पी. पाटनवार निसासी डीएलएस कालेज के पास मुरूम खदान सरकण्डा।
रवि कुमार रजक पिता स्व. मोतीलाल रजक निवासी डबरीपारा सिविल लाईन्स बिलासपुर।
राजेश रजक पिता पापा लाल रजक निवासी बंधवापारा सरकण्डा, बिलासपुर ।
नंद किशोर यादव पिता एस. डी यादव निवासी डबरीपारा सिविल लाईन बिलासपुर |
राकेश डुसिया पिता स्व. किशन डुसिया निवासी चाटापारा नदी किनारे सिविल लाईन बिलासपुर
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी निरी. धर्मेन्द्र वैष्णव, थाना प्रभारी सरकण्डा उप निरी. राज सिंह, प्र.आर. विनोद यादव, देवमुन पुहुप, आरक्षक विवेक राय, संजीव जांगड़े, रवि यादव, सत्यकुमार पाटले, बोधूराम कश्यप, प्रशांत सिंह, एवं अन्य का सराहनीय योगदान रहा।