Chhattisgarh: महिला के घर में तोड़फोड़ और मारपीट, चाचा-भतीजा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
854

बिलासपुर: रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगी में एक महिला के घर में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले चाचा-भतीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पीड़िता मीना बाई गोंड़ (30 वर्ष) ने 18 मार्च को रतनपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि सुबह 9:00 बजे, जब वह घर में खाना बना रही थी, तभी बाहर से गाली-गलौच की आवाज सुनकर बाहर आई। रति राम मरावी (69 वर्ष) और आनंद मरावी (28 वर्ष) उसे घर खाली करने की धमकी दे रहे थे और अपशब्द कह रहे थे।

जब मीना बाई ने इसका विरोध किया, तो रति राम मरावी ने टंगिया लेकर घर के छप्पर पर चढ़कर खपरैल और लकड़ी को तोड़फोड़ कर भारी नुकसान पहुंचाया। विरोध करने पर रति राम और आनंद ने टंगिया के बेंत से पीड़िता के साथ मारपीट की। पीड़िता की शिकायत पर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी रति राम मरावी (69 वर्ष) पीड़िता का चाचा है जबकि दूसरा आनंद मरावी (28 वर्ष) भतीजा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here