Chhattisgarh: उत्तरप्रदेश से आ रही 3 ट्रैकों को आरटीओ ने खड़ी की…

0
207

संवाददाता देव कृष्णा पांडेय

बसंतपुर: ओवरलोड ईटा की गाड़ी को अंतर राज्य चेक पोस्ट धनवार के आरटीओ ने खड़ी कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के नारायणपुर से सि जी नंबर 3 ट्रैकों मे ओवरलोड एटा छत्तीसगढ़ आ रही थी जहां धनवार चेक पोस्ट बैरियर पर ओवरलोड तीनों ट्रैकों को आरटीओ के द्वारा खड़ी कर दी गई है।

इस संबंध में मैं खुद आरटीओ ऑफिस जाकर जानकारी प्राप्त करना चाह लेकिन आरटीओ साहब के नहीं होने के कारण कोई सही जानकारी नहीं मिल सकी है वहां मौजूद कवंर साहब के द्वारा बताया गया कि तीनों ट्रैकों में ओवरलोड ईटा लोड है जिसे आरटीओ साहब धनवार के द्वारा रोका गया है ईटा लोड ट्रैकों का नंबर सि जी 15डी एम 7946तथासिजी15ए सी5458एवं सि जी 15ए सी5518है। खबर लगने तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here