spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Keshakal Accidents: निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना...

Keshakal Accidents: निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना में मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख…

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने केशकाल हादसे पर दुःख जताया है. उन्होंने अपने ट्विटर में लिखा, दुःखद सूचना! केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।

बता दें कि NH 30 पर दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है. इस हादसे में विधानसभा चुनाव कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई.

इस हादसे में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा ) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फसा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हादसे में घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ा.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img