कोरबा जिले के कटघोरा शहर में जय स्तंभ चौक के पास आज उस समय दहशत फैल गई जब लोगों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी को अनियंत्रित होकर ज्वेलरी दुकान में घुसते देखा। स्कॉर्पियो में 15 बच्चे सवार थे और उन्हें गाड़ी स्कूल पहुंचाने जा रही थी।
गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर उसमें सवार बच्चे बाल बाल बच तो गए लेकिन डर के मारे उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से स्कॉर्पियो को बाहर निकलवाया व बच्चों को उनके घर भिजवाया