Chhattisgarh: भाजपा के वरिष्ठ नेता ने किया महिला से छेड़छाड़, मामला दर्ज…

0
286

बलौदाबाजार: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और साहू समाज के जिलाध्यक्ष धनंजय साहू के खिलाफ 30 वर्षीय महिला ने कोतवाली में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार ने स्त्री की लज्जा भंग करने के आशय से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग गैर जमानती धाराओं पर मामला दर्ज कर लिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, साहू समाज की एक महिला का उसके पति के साथ विवाद चल रहा हैं एवं महिला अपने पति से पिछले 3 सालों से अलग रह रही हैं। पति-पत्नी के विवाद निराकरण हेतु कई बार सामाजिक बैठक हो चुकी हैं, परंतु अभी तक विवाद का समाधान नहीं निकला हैं।

पारिवारिक विवाद के समाधान की तलाश मे ही महिला रविवार सुबह लगभग 11 बजे बीजेपी नेता धनंजय साहू के निवास पर उनसे मिलने अपनी माँ के साथ पहुँची थी। जहाँ आरोपी ने पीड़ित महिला की माँ को बाहर बैठा कर पीड़िता को एकांत मे अंदर कमरे में बुला कर उसकी लज्जा भंग करने का प्रयास किया। बता दे कि आरोपी अधिवक्ता और जिला बलौदाबाजार के साहू समाज के जिलाध्यक्ष भी हैं। पीड़िता ने जब शोर मचाया तो उसकी माँ मौक़े पर पहुँची, जिससे पीड़िता की रक्षा हो सकी।

जिसके बाद आरोपी के घर से निकल कर पीड़िता अपनी माँ के साथ थाना सिटी कोतवाली पहुँच कर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज करवाई हैं। कोतवाली प्रभारी यदुमणि सिदार ने कहा, कि महिला की शिकायत पर साहू समाज के जिलाध्यक्ष धनंजय साहू के विरुद्ध FIR दर्ज मामले को विवेचना में लिया गया हैं, अब आगे मामले की जाँच कर विधि अनुसार कार्यवाही करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here