जशपुरनगर (Chhattisgarh) 31 जनवरी 2024 : जिला प्रशासन के माध्यम से जन जागरूकता के माध्यम से 2024 में सर्पदंश से होने वाली मौतों को 10 के अंदर करने हेतु विशेष मुहिम चलाया जा रहा है। इस मुहिम को मिशन अन्डर 10 का नाम दिया गया है।
इस कड़ी में विगत् दिवस मिशन अण्डर 10 के तहत् मॉडल स्कूल जशपुर के हॉस्टल में 2024 का पहला सर्पदंश जन जागरूकता कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चे अच्छी संख्या में उपस्थित थे। हॉस्टल में जिले के विभिन्न क्षेत्र के बच्चे होने से सर्पदंश हेतु किया गया जागरूकता की जानकारी एवं संदेश दूर-दूर तक जाएगी।