Chhattisgarh: हरी सब्जियों का हाल बेहाल, अब मिठाई की दुकान तक पंहुचा टमाटर…

0
237
Chhattisgarh: हरी सब्जियों का हाल बेहाल, अब मिठाई की दुकान तक पंहुचा टमाटर...
Chhattisgarh: हरी सब्जियों का हाल बेहाल, अब मिठाई की दुकान तक पंहुचा टमाटर...

कोरबा: टमाटर की कीमत को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. सब्जियों का राजा कहलाने वाला टमाटर 200 रुपये प्रति किलो के पार हो गया है. टमाटर की कीमत पिछले दो महीनों से लगातार बढ़ रही है. दो महीने के भीतर टमाटर की कीमत 15 रुपये से बढ़कर 200 रुपये के ऊपर पहुंच गए है. सिर्फ टमाटर ही नहीं हरी सब्जियों का हाल बेहाल है. सप्लाई सेवा बाधित होने के चलते जहां टमाटर और सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं तो वहीं आपके किचन का मेन कोर्स भी बजट से बाहर होता जा रहा है. दाल-चावल, आटा सब मंहगे हो गए है.

टमाटर आज मिठाई की दुकान तक पहुंच गया है. टमाटर को सड़ने से बचाने के लिए दुकानदार अब उसे अपनी फ्रिज के बगल में मिठाइयों के साथ रख रहे हैं. टमाटर के दाम आज इतने महंगे हो गए हैं कि उसकी तुलना महंगी मिठाइयों से भी होने लगी है. ऐसा ही कुछ नजारा कोरबा के दर्री इलाके में देखने को मिला, जहां टमाटर को सड़ने से बचाने के लिए कारोबारी उसे अपने फ्रीजर में मिठाइयों की तरह तरीजह देते हुए ट्रे पर सजा कर रखा है. कारोबारियों का कहना है कि टमाटर इतना महंगा हो गया है कि उसका नुकसान वे नहीं सह सकते. यही वजह उसे बचाने के लिए मिठाइयों की तरह फ्रीजर में रखा जा रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here