बिलासपुर: न्यायधानी में बढ़ते अपराध से कही न कही आम जनता भयभीत भी नजर आने लगी है।सरकार आम जनता के टैक्स से करोड़ो रूपये खर्च करके उद्यान बनाती है जिसका उपयोग बच्चे व बुजुर्ग व महिलाएं नही कर पा रहे है,देखा जा रहा है कि जिस्मफरोशी का कारोबार करने वालो ने इस उद्यान में अपना कब्जा कर लिया है।कही न कही पुलिस प्रशासन की लचर व्यवस्था से आम जनता त्रस्त हो गयी है..
आपको बता दे कि न्यायधानी के मध्य क्षेत्र में कोंनहेर उद्यान है जो कि वीवीआईपी लोगो के ठहरने वाले छत्तीसगढ़ भवन के नजदीक है,आज इस उद्यान में अवैध काम बेधडक चलाया जा रहा है,आम जनता के मनोरंजन के लिए बना उद्यान अवैध धंधों का अड्डा बना हुआ है,शांत शहर अब अपराध का गढ़ बनता जा रहा है.
वेश्यावृत्ति के काम करने वालो ने यहाँ अपना अड्डा बन लिया है,उद्यान में सुबह से शाम तक दलालो व खरीदारों का आना जाना बना रहता है,आम जनता की शिकायत पर पुलिस के द्वारा केवल खानापूर्ति का काम किया जाता है.
वीवीआईपी लोगो के पास का जब यह हाल है तो शहर के अन्य जगहों का क्या हाल होगा इसको आसानी से समझा जा सकता है,आखिर इस अवैध कारोबार को कौन रोकेगा। यह स्थिति केवल कोंनहेर गार्डन की बस नही है सारे शहर में जिस्मफरोशी का कारोबार खुलेआम किया जा रहा है, स्मृति वन,व्यापार विहार उद्यान,हेमुनागर,कंपनी गार्डन सहित कोंनहेर गार्डन आज इन अवैध कारोबारियों का अड्डा बन गया है, आखिर शहर में खुलेआम वेश्यावृत्ति के काम को किसके इशारे व सहयोग से करवाया जा रहा है,आज शहर की शांति को समाप्त करने का काम किया जा रहा है पुलिस प्रशासन को इस मामलों में मुस्तैद होने की आवश्यकता है..
देखा जाएं तो शहर में कई उद्यान कॉल गर्ल लड़कियां व दलालो का आज अड्डा बन गया है,उद्यान में बुजुर्गों व महिलाओं बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है,कोई भी परिवार अपने बच्चों को ऐसी स्थिति से बचाना चाहता है,ऐसी स्थिति में कोई अपने परिवार के लोगो को उद्यान नही ले जा सकता है।आखिर जिला प्रशासन कब इस ओर देखने की कोशिश करेगा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव व शहर के विधायाक का कार्यालय भी न्यायधानी के इसी क्षेत्र के पास है,आम जनता उपमुख्यमंत्री व विधायक से न्याय की अपेक्षा में है..
आम जनता उपमुख्यमंत्री व विधायक सहित प्रशासन से इस मामले को लेकर कार्यवाही चाहती है और हो रही इन समस्याओं को दूर करने की अपेक्षा रखती हैं,यहाँ रहने वाले लोगो का कहना है कि हम अपनी समस्या को किसके पास लेकर जाए..
मोहल्ले के लोगो का कहना है कि इस विषय पर हमने सिविल लाइन थाना में कई बार शिकायत की है एक-दो दिन यहां की स्थिति सही नजर आती है दो दिनो के बाद फिर यह लोग अपना अड्डा बनाकर नजर आते है,निरंतर अपने घरों से महिला व स्कूल कॉलेज के बच्चे बच्चियों का आना जाना लगा रहता है,ऐसी स्थिति को पुलिस प्रशासन रोक पाने में असमर्थ है, इस निंदनीय कार्य को बंद करवाने की जरूरत है,प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री,विधायक सहित प्रशासन अब इस मामले में क्या कार्रवाई करवाएंगे यह देखना बाकी है…