spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: दबंगों की गुंडई से मजूमदार परिवार परेशान, पीडि़त परिवार ने पुलिस...

Chhattisgarh: दबंगों की गुंडई से मजूमदार परिवार परेशान, पीडि़त परिवार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की…

कोरबा: यहां के तुलसीनगर इलाके में पिछली रात बाइक में आए 12 से ज्यादा दबंगों ने गुंडई की। लाठी-डंडे और हथियार से लैस होकर इन तत्वों ने यहां काफी समय तक हंगामा किया और एक परिवार को परेशान कर डाला। पीडि़त परिवार ने कोतवाली पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।

खबर के अनुसार हंगामेबाजों ने दो घंटे तक वार्ड नंबर दो के तुलसी नगर रिहायशी क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। यहां पर रहने वाले मनीष मजूमदार के घर के सामने इनका हंगामा जारी रहा। संबंधित तत्व गिरोह की शक्ल में यहां पहुंचे थे। पता चला कि किसी विवाद को लेकर बदले की भावना से तत्व यहां पहुंचे और मजूमदार परिवार को डराने-धमकाने के साथ गाली-गलौज की गई।

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img