spot_img
Homeराज्यछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कब्जाधारी बताते हुए सरपंच पति ने गरीब परिवार का मकान क्षतिग्रस्त...

Chhattisgarh: कब्जाधारी बताते हुए सरपंच पति ने गरीब परिवार का मकान क्षतिग्रस्त किया, न्याय के लिए दर-दर भटक रहे पीड़ित परिवार…

महासमुंद: जिले के पिथौरा विकासखंड में ग्राम बल्दीडीह की सरपंच के पति पर एक परिवार को प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके मकान को सरपंच पति द्वारा क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. घर पहुंचने के रास्ते को भी बंद करा दिया जा रहा है. पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.

पीड़ित पाड़े परिवार ईंट बनाकर पिछले कई सालों से अपनी रोजी रोटी चलाते आ रहे हैं. गांव में स्थित सरकारी तालाब से लगी बुजुर्गों की दी हुई जमीन पर पिछले 25 सालों से रह रहे हैं. परिवार का आ रोप है कि बल्दीडीह के सरपंच पति उन्हें कब्जाधारी बताते हुए उन्हें बेदखल करने की कोशिश कर रहे हैं.

सरपंच पति ने उनके घर को अवैध बताकर सेप्टिक और गेट के साथ-साथ घर के रास्ते को जेसीबी चलाकर तुड़वा दिया है. परिवार ने बताया कि कुछ माह पहले इस मामले पर जिले के कलेक्टर को आवेदन दिया था, जिसके बाद कलेक्टर ने पटवारी को निर्देशित बी किया था. तब पटवारी ने सरपंच को मिट्टी हटाने और गेट को लगवाने के लिए कहा था, लेकिन इसका कोई असर सरपंच और उसके पति पर नहीं हुआ.

RELATED ARTICLES
spot_img
- Advertisment -spot_img

ब्रेकिंग खबरें

spot_img