Chhattisgarh: माफियाओं के हौसले बुलंद, फिर से शुरू हुई अवैध रेत का परिवहन…

0
247

ब्युरो चीफ : विपुल मिश्रा

संवाददाता : देव कृष्णा पाण्डेय

अनवरत जारी हो रही ओवरलोड रेत का परिवहन प्राप्त जानकारी के अनुसार बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर वन क्षेत्र का मामला है मेडारी ग्राम स्थित एरिया नदी से कई वर्षों से लगातार रेत का उत्खनन कर रिजर्व फॉरेस्ट के रास्ते निकालकर पट्टे की भूमि में डंपिंग कर बेचा जाता है अभी कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के तमाम जगहों से रेत निकलने का मामला प्रकाश में आया था जिससे उत्तर प्रदेश की गाड़ियां छत्तीसगढ़ से रेत ले जाना बंद कर दी हैं जिसे छत्तीसगढ़ प्रदेश की कई रेत खदान बंद पड़े हुए हैं वही मेढारी स्थित बालू डंपिंग स्थान से प्रतिदिन 10 से लेकर 15 हाईवा ओवरलोड रेत लेकर उत्तर प्रदेश प्रतिदिन सफलाई करती हैं जिसे रोकने टोकने वाला कोई भी जिम्मेदार विभाग सामने नहीं आता जिससे माफियाओं के हौसले बुलंद हैं तथा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार को प्रतिदिन लाखों रुपए का नुकसान हो रही है जबकि रास्ते में खनिज विभाग आरटीओ विभाग वन विभाग साथी ही और कई भी जिम्मेदार विभाग प्रतिदिन यह माजरा देख रहे हैं फिर भी इनके ऊपर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं कियाजाना समझ से परे है मैं मीडिया के माध्यम से बलरामपुर जिले के माननीय कलेक्टर महोदय जी से गुजारिश करूंगा मेढारी स्थित रेत खदान व भंडारण की समुचित दस्तावेजों को जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने की कृपा करें वाड्राफनगर रेंज के वन विभाग के अधिकारियों के मिलीभगत से रिजर्व फॉरेस्ट से भी भारी मात्रा में रेत का उत्खनन एवं परिवहन कराया जा चुका है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here